एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है? एक साल में बने शिक्षक

अगर आप चाहते हैं के कोई ऐसा कोर्स करना जो बहुत कम समय का हो और जिसको करने के बाद उमीदवार को जल्द ही शिक्षक की नौकरी मिल जाए।  तो आप NTT का कोर्स कर सकते हैं। अब सवाल आता है एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है? इसका जवाब आपको आगे आर्टिकल में मिलेगा। 

वैसे तो इस कोर्स को कोई भी कर सकता है, लेकिन ज्यादातर देखा जाता है कि लड़कियों को इस कोर्स में ज्यादा रुचि होती है, लड़कों की तुलना में लड़कियां इस कोर्स को ज्यादातर करती हैं।

जो भी इस कोर्स को करना चाहते हैं और ये जानना चाहते हैं के एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है? उन सभी को यह आर्टिकल पढ़ना होगा यह सब जानकारी पाने के लिए।

NTT Course kya hota hai 

अगर आप शिक्षक बनना चाहते हैं और आपके पास ज्यादा financial support नहीं है या आप जल्द ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कई कोर्स उपलब्ध हैं, जिनमें से एक है एनटीटी कोर्स। 

NTT Course जो की एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है जो आपको इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद प्राप्त होता है इस कोर्स के जरिए आप किसी भी स्कूल में नर्सरी टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं। 

और यह कोर्स नर्सरी टीचर के लिए ही डिजाइन किया गया है इस कोर्स में बच्चों को संभालना और बच्चों को कैसे पढ़ाना होता है सब कुछ सिखाया जाता है, यह कोर्स शुरुआती टीचिंग ट्रेंनिंग में बहुत कार्यगर है।

एनटीटी कोर्स एक बहुत ही reasonable कोर्स है कहने का मतलब है यह कोई ज्यादा महंगा कोर्स नहीं है हर कोई इसको कर अपना एक अच्छा करियर शुरू कर सकता है, जिसके बाद वह पढ़ाने के साथ-साथ आगे की पढ़ाई कर अपनी तरक्की के नए रास्ते खोल सकते है।

एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है?

NTT course एक साल का कोर्स है जो दो सेमेस्टर में विभाजित होता है जो नर्सरी स्तर के शिक्षक कार्यबल की शिक्षा से संबंधित है। कुछ सामान्य एनटीटी विषय हैं बाल मनोविज्ञान, बाल देखभाल स्वास्थ्य, शिक्षण पद्धति आदि जैसे।

ntt course का main focus होता है अभियार्थी को बच्चे की देखभाल, पालन-पोषण और विकास के कौशल से रूभारू कराना और इनको इन skills को बेहतर से सिखाना। 

एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है

पाठ्यक्रम से पास होने के बाद, उम्मीदवारों के पास सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में 2.4 LPA के औसत वेतन के साथ अच्छी नौकरी की संभावना होती है।

इस कोर्स के semesters में theory subjects के साथ कई सारे practicals भी होते हैं। जोकि उमीदवार को nursery teacher बनने में काफी help करते हैं।

NTT 1st Semester की अब्धि और Syllabus

पहले सेमेस्टर जो की 6 महीने का होता है जिसमें आपको बहुत कुछ पढ़ाया जाता है शिक्षा के बारे में। जैसे अलग अलग methods सिखाए और पढ़ाए जाते हैं जिससे नर्सरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाया जाए। 

ताकि उन्हें पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा आनंद मिले और इसके साथ-साथ बाल मनोविज्ञान भी पढ़ाया जाता है ताकि आप बच्चे को समझ सकें और इसके अलावा एक और विषय है स्वास्थ्य और पोषण ताकि बच्चे के स्वास्थ्य का ख्याल रखना संभव हो सके पढ़ाई के साथ।

संदर्भ के लिए प्रथम सेमेस्टर में एनटीटी पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है:

NTT 1st Sem SubjectsTopics
Teaching MethodologyKindergarten method, Education Philosophy of Friable, Kindergarten Philosophy in Pre-primary education.
Child Psychology Meaning & Definition of Child Psychology, Stages of Child Development, Growth & DevelopmentHeredity & Environment.
Health and NutritionScience, meaning & definition of health education, Physical health care, Maternal & infant Mortality, Diagnosis Diseases.

NTT 1st sem Practicals 

नीचे दी गई सूची में एनटीटी पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर के प्रैक्टिकल दिए गए हैं:

  • Practice Teaching
    • Macro Teaching, 
    • Micro Teaching
  • Creative Work & Productive Work

NTT 2nd Sem की अब्धि Syllabus

और दूसरा सेमेस्टर भी 6 महीने का होता है जिसके अंदर कई ऐसे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं जिससे उम्मीदवार को नर्सरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो और बच्चों को उनसे पढ़ने में मजा आए। इसमें कई सब्जेक्ट शामिल हैं जैसे एजुकेशन के प्रिंसिपल पढ़ाए जाते हैं इस सेमेस्टर में, स्कूल मैनेजमेंट को भी पढ़ाया जाता है और साथ ही इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट जैसे सब्जेक्ट भी शामिल है जिससे शिक्षकों की क्रिएटिविटी बड़े और वह उसके जरिए बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सके।  

संदर्भ के लिए दूसरे सेमेस्टर का एनटीटी सिलेबस नीचे दिया गया है:

NTT 2nd Sem SubjectsTopics
Principles of EducationMeaning of Education, Agencies of Education, Functions & aims of Education, General & Important aims of Education.
School Management and OrganisationSchool Administration, School Organization Needs, Duties & Responsibilities of Head Master, Duties of Teacher School Discipline maintenance.
Art & CraftIntroduction of Art & Craft for children, Introduction of free hand drawing, Dot Painting, Bottle cap painting.

NTT Course 2nd sem Practicals 

नीचे दी गई सूची में एनटीटी पाठ्यक्रम के दूसरे सेमेस्टर के प्रैक्टिकल दिए गए हैं:

  • Art & Craft
  • Preparation of Rhymes, Action Song, Speech, Story

Internship

इस कोर्स के अंदर इंटर्नशिप करना कोई जरूरी नहीं होता है internship करना एक individual का फैसला होता है के उसे करनी है या नहीं। यह कोर्स 1 साल का होता है जिसके बाद आप इंटर्नशिप कर सकते हैं। 

इंटर्नशिप करने से आपको नौकरी आसानी से मिल जाती है बिना इंटर्नशिप किए आपको बहुत मुश्किल से ही नौकरी मिल पाएगी। 

इसी वजह से इंटर्नशिप करना जरूरी हो जाता है जो उम्मीदवार इंटर्नशिप कर लेते हैं उनको एक्सपीरियंस कुछ मिल जाता है जिसकी वजह से कोई भी उन्हें जॉब देने से हिचकीचाता नहीं है और नौकरी दे देता है।

इंटर्नशिप में उम्मीदवार को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है इसमें उम्मीदवार को उसकी स्किल्स को develop करने का बहुत अच्छा मौका मिल जाता है।

इंटर्नशिप की अवधि 1 महीने से लेकर 6 महीने तक की हो सकती है कि आप पर depend करता है आप कहां से इंटर्नशिप कर रहे हैं और फ्री इंटर्नशिप कर रहे हैं या paid इंटर्नशिप कर रहे हैं।  

NTT कोर्स करने के फायदे 

  • एनटीटी स्नातक नर्सरी शिक्षक, प्रीस्कूल शिक्षक, किंडरगार्टन शिक्षक, चाइल्डकैअर कार्यकर्ता, नानी, होम ट्यूटर के रूप में काम कर सकते हैं या यहां तक कि अपने स्वयं के daycare centers भी खोल सकते हैं।
  • Qualified early childhood teachers की आवश्यकता लगातार बढ़ जा रही है, जिससे एनटीटी स्नातकों की अत्यधिक मांग हो रही है।
  • NTT certification के जरिये प्रारंभिक बचपन शिक्षा क्षेत्र में बेहतर करियर शुरु किया जा सकता है वो भी अच्छे वेतन के साथ और तेजी से करियर में प्रगति हो सकती है।
बी एड में कितने पेपर होते हैं

प्रारंभिक बचपन की शिक्षा का क्षेत्र लगातार विकसित हो रहा है, और एनटीटी शिक्षा कोई exception नहीं है। जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी आगे बढ़ रही है और बाल विकास के बारे में हमारी समझ गहरी हो रही है, हम आने वाले वर्षों में एनटीटी शिक्षा में कुछ रोमांचक रुझान देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

एनटीटी शिक्षा में प्रमुख प्रवृत्तियों में से एक व्यक्तिगत शिक्षा की ओर बदलाव होगा। 

टीचर एक क्लास को एक समान पड़ाता है लेकिन आने वाले समय में हम देख सकते हैं कि वैयक्तिकृत निर्देश का मार्ग प्रशस्त होगा। जो प्रत्येक बच्चे की विशिष्ट आवश्यकताओं और सीखने की शैलियों को पूरा करता है।

इसमें संभवतः अनुकूली शिक्षण प्रौद्योगिकियों, एआई-संचालित ट्यूटर्स और डेटा-संचालित मूल्यांकन का उपयोग शामिल होगा।

निष्कर्ष: एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है 

आज हमने इस आर्टिकल में बात की के एनटीटी कोर्स कितने साल का होता है को जाना। हमने आपको बताया एनटीटी कोर्स एक साल का सर्टिफिकेशन कोर्स है जो कि आप किसी सरकारी या प्राइवेट इंस्टिट्यूट के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता हैं। 

यह सर्टिफिकेट आप ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं इग्नू जैसी बड़ी संसथान इस सर्टिफिकेट को ऑनलाइन भी प्रदान करते हैं इस कोर्स को प्राप्त करने के लिए आपको कोई ज्यादा फीस देनी नहीं होती है बहुत ही मिनिमम फीस रखी गई है इस कोर्स के लिए। 

हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा। और आप इसको अपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करेंगे।

Leave a Comment