NDA 1 Cut Off 2025: इस बार कितनी जा सकती है कटऑफ? जानिए पूरी जानकारी

NDA 1 Cut Off 2025 कितनी जाएगी? परीक्षा के बाद से यह सवाल हम सबके मन में है। एग्जाम तो अच्छा हुआ, लेकिन SSB इंटरव्यू के लिए कितने अंक चाहिए?

चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में के एनडीए 1 कट ऑफ कितनी जाएगी और क्या हमारा सिलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के लिए हो पाएगा 900 में से कितने अंक हमें चाहिए होंगे?

इस आर्टिकल में हम NDA 1 2025 की संभावित कट‑ऑफ (Expected Cut Off) के बारे में जानकारी देंगे। कृपया ध्यान दें कि यह कट‑ऑफ किसी आधिकारिक संस्था द्वारा जारी नहीं की गई है। हमने इसे अपने अनुभव, परीक्षा की कठिनाई और पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर अनुमानित किया है।

NDA 1 एग्जाम 2025: Analysis

13 अप्रैल 2025 को एनडीए फर्स्ट एग्जाम कंडक्ट कराया गया। यह एग्जाम दो भागों में बंटा होता है 

  • एक भाग जिसमें मैथमेटिक्स से upto 12th लेवल questions पूछे जाते हैं 
  • और दूसरा भाग जिसे जनरल एबिलिटी टेस्ट कहते हैं जिसमें इंग्लिश और gk से क्वेश्चंस पूछे जाते हैं। 

इस बार इस एग्जाम का लेवल स्टूडेंट और कोचिंग इंस्टिट्यूट के हिसाब से मॉडरेट रहा। कुछ स्टूडेंट्स का मानना था कि यह एग्जाम मॉडरेट to डिफिकल्ट है वहीं कुछ स्टूडेंट का मानना है कि एग्जाम सही था।

स्टूडेंट और कोचिंग स्टूडेंट की माने तो एग्जाम पिछले एग्जाम के पैटर्न पर ही आधारित था अगर किसी बच्चे ने पिछले 6 साल के प्रीवियस ईयर पेपर अच्छे से लगाए होंगे तो वह इस एग्जाम को आसानी से पार कर जाएगा। 

मैथमेटिक्स मॉडरेट लेवल आया था लेकिन जनरल एबिलिटी टेस्ट में कुछ क्षेत्र मॉडरेट to डिफिकल्ट था बाकी क्षेत्र मॉडरेट लेवल का था और GK खासकर statik gk जिसमें easy लेवल के क्वेश्चंस पूछे गए थे। करंट अफेयर्स से भी क्वेश्चंस पिछले 6 मंथ से ही आए थे।

इंग्लिश में ज्यादातर क्वेश्चंस ग्रामर एंड its uses, vocabulary, comprehension और cohesion से पूछे गए।

यह भी पढ़ें: AAI ATC Recruitment 2025: 309 पदों पर निकली बंपर भर्ती, AI की मदद से ऐसे पाएं Exam में सफलता!

Questions कितने attempt करना safe हो सकता है

इस एग्जाम में मैथमेटिक्स से 120 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और भाग सेकंड मतलब जनरल एबिलिटी टेस्ट से 150 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं टोटल 270 क्वेश्चन पूछे जाते हैं। 

यह एग्जाम 900 मार्क्स का होता है जिसमें 300 मार्क्स मैथमेटिक्स के होते हैं और 600 मार्क्स जनरल एबिलिटी टेस्ट के होते हैं। 

अगर किसी उम्मीदवार ने मैथमेटिक्स क्षेत्र से 60 क्वेश्चंसके आसपास अटेंप्ट किए हैं और उसकी एक्यूरेसी बहुत अच्छी है तो मैथमेटिक्स क्षेत्र के लिए यह सेफ स्कोर हो सकता है। 

वही जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए 90 to 95 क्वेश्चंस अटेम्प्ट करना सेफ हो सकता है एक अच्छी एक्यूरेसी के साथ। 

NDA 1 expected कटऑफ 2025: कितनी हो सकती है इस बार कटऑफ

एनडीए फर्स्ट एग्जाम की एक्सपेक्टेड कट ऑफ 2025 की बात करें तो यह कई फैक्टर पर आधारित है सबसे पहले

एग्जाम का डिफिकल्टी लेवल

प्रीवियस ईयर कटऑफ

Vacancy कितनी हैं?

सबसे पहले हम आपको बता दें कि दोनों पेपर में उम्मीदवार को 25 परसेंट अंक प्राप्त करना necessary है। उसके बाद हीस्टूडेंट का चयनउसके स्कोर किए गए मार्क्स के आधार परकट के अकॉर्डिंग किया जाएगा। 

चलिए जानते हैं कि इस बार एनडीए फर्स्ट की एक्सपेक्टेड कट ऑफ 2025 क्या रहेगी?

Expected cutoff released by Google AI Gemini

जब हमने गूगल gemini से NDA एग्जाम की एक्सपेक्टेड कट ऑफ के बारे में पूछा तो उसने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि यह जो कट ऑफ में जनरेट कर रहा हूं वह असली कट ऑफ नहीं है यह मेरे द्वारा जनरेट की गई एक्सपेक्टेड कटऑफ है जो की ओरिजिनल कट ऑफ से काफी अलग भी हो सकती है मैं यह कट ऑफ अपने डेटा के आधार पर जनरेट कर रहा हूं। 

गूगल gemini के हिसाब से एनडीए की एक्सपेक्टेड कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए  345 – 360 हो सकती है।  

चलिए जानतें हैं के टॉप इंस्टिट्यूट का क्या अनुमान है

फिर हमने कई सारी वेबसाइट पर जाकर देखा जो की आज के दौर में एजुकेशन के क्षेत्र में टॉप क्लास वेबसाइट में हैं इनकी अथॉरिटी काफी ज्यादा है। हमने फिजिक्स wallah, टेस्ट बुक chegg इंडिया जैसी कई प्रतिष्ठित वेबसाइट पर जाकर एक्सपेक्टेड कटऑफ के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की।

Institute NameExpected कटऑफ NDA 1 exam 2025
Physics Wallah NDA Expected Cut Off 2025345–360 (UR)
Testbook375 से 385 (UR)
Career 360330 marks out of 900 marks (UR)
ChegIndia345 – 360 (UR)

हमारे द्वारा expected कटऑफ

हमने भी कोशिश की जनने की कि इस बार क्या कट ऑफ रह सकती है जिसके लिए हमने कई सारे सालों के पुराने ट्रेंड देखें, एग्जाम पेपर देखें और सब की कट ऑफ देखी जिससे हमें इस साल के एग्जाम को देखते हुएएक आईडिया मिला के क्या कट रह सकती है। 

हमारे हिसाब से इस साल कटऑफ 350 से 360 के आसपास रह सकती है। यह कट ऑफ हमारे द्वारा अनुमानित कट ऑफ है।  

यह भी पढ़ें: RRB ALP 2025 भर्ती: 9970 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्द करें आवेदन

Previous ईयर cutoffs 

चलिए जानते हैं कि पिछले दो-तीन सालों में क्या कटऑफ रही है जिससे आपको और सटीक अंदाजा लगा सके कि इस वर्ष क्या कटऑफ रहेगी।

Previous Year Cutoff NDA Exam
YearCut Off (out of 900)
2024NDA 1: 291 (With at least 20% marks in each subject)
2023NDA 1: 301 out of 900NDA 2: 292 out of 900
2022NDA 1: 360NDA 2: 316

Conclusion: NDA 1 expected कटऑफ 2025

अंत में निष्कर्ष यह निकलता है कि NDA 1 की अपेक्षित कटऑफ 350 से 360 अंकों के बीच हो सकती है। हालांकि, यह कटऑफ वास्तविक (original) कटऑफ से अलग भी हो सकती है, क्योंकि यह सिर्फ एक अनुमानित आंकड़ा है, जो हमारे विश्लेषण पर आधारित है।

Leave a Comment