हाल ही में सीपीसीबी यानी सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा निकाली गई भर्ती में 69 पदों पर नियुक्ति की जाएगी इस भर्ती के तहत बहुत से पदों पर वैकेंसी निकाली गई है और भरती के लिए सीबीटी एक्जाम कंडक्ट कराया जाएगा जिसमें पात्र कैंडिडेट शामिल हो पाएंगे।
इस वैकेंसी की सबसे बेहतरीन पोस्ट साइंटिस्ट बी है जिसके लिए 22 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें दो वैकेंसी पीडब्ल्यूडी के लिए रिजर्व कर दी गई है वैसे तो सभी वैकेंसी में एक या दो वैकेंसी पीडब्ल्यूडी के लिए रिजर्व कर दी गई है।
और साथ ही जो यहां पर काम कर रहे कर्मी है उनके लिए age रिलैक्सेशन दिया गया है अपर Age लिमिट उनके लिए निरस्त कर दी गई है।
अगर आप भी इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं मैं आपके सुझाव दूंगा कि आप AI का इस्तेमाल करें AI की मदद से इस परीक्षा को आसानी से पार किया जा सकता है जिसके लिए हम नीचे रोड मैप प्रदान करेंगे इसलिए हमारे साथ आर्टिकल में बने रहिए।
यह भी पढ़ें: AAI ATC Recruitment 2025: 309 पदों पर निकली बंपर भर्ती, AI की मदद से ऐसे पाएं Exam में सफलता!
CPCB Recruitment 2025: ओवरव्यू ऑफ़ द वैकेंसी
Post Name | Number of Vacancies | Pay Level in Pay Matrix | Educational Qualification | Upper Age Limit |
Scientist ‘B’ | 22 | Level-10 (Rs. 56,100 – 1,77,500) | Bachelor’s in Engineering/Tech or Master’s in Science | 35 years |
Assistant Law Officer | 01 | Level-7 (Rs. 44,900 – 1,42,400) | Bachelor’s in Law + 5 years’ experience | 30 years |
Senior Technical Supervisor | 02 | Level-7 (Rs. 44,900 – 1,42,400) | Bachelor’s in Instrumentation/Electronics Engg. + 3 years’ exp. | 30 years |
Senior Scientific Assistant | 04 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Master’s in Science + 2 years’ exp. | 30 years |
Technical Supervisor | 05 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Degree in Mech/Electronics/Instrumentation/Electrical + 3 years’ exp. | 30 years |
Assistant | 04 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Bachelor’s Degree + Typing Speed (35 wpm English/30 wpm Hindi) | 30 years |
Accounts Assistant | 02 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Bachelor’s degree in Commerce from a recognised University or Institution with three years’ experience | — |
Junior Translator | 01 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Master’s degree of a recognised University in Hindi with English as a compulsory or elective subject or as the medium of examination at the degree level | — |
Senior Draughtsman | 01 | Level-6 (Rs. 35,400 – 1,12,400) | Degree in Civil Engineering; and three years’ experience | — |
Junior Technician | 02 | Level-4 (Rs. 25,500 – 81,100) | Diploma in Electrical Engg. + 1 year exp. | 18-27 years |
Senior Laboratory Assistant | 02 | Level-4 (Rs. 25,500 – 81,100) | Twelfth standard passed in Science from a recognised Board or Institution with three year of experience in the relevant field. | — |
Upper Division Clerk | 08 | Level-4 (Rs. 25,500 – 81,100) | Degree + Typing Speed (35 wpm English/30 wpm Hindi) | 18-27 years |
Data Entry Operator Gr-II | 01 | Level-4 (Rs. 25,500 – 81,100) | 12th standard passed from recognised Board or Institution.A speed test of not less than 8000 key depressions per hour | — |
Stenographer Grade-II | 03 | Level-4 (Rs. 25,500 – 81,100) | 12th standard passed or equivalent from a recognised Board.(b) Skill test norms: | — |
Junior Laboratory Assistant | 02 | Level-2 (Rs. 19,900 – 63,200) | 12th standard passed in science subject from a recognised Board. | — |
Lower Division Clerk | 05 | Level-2 (Rs. 19,900 – 63,200) | 12th standard passed or equivalent qualification from a recognized Board.typing speed of 35 w.p.m. in English or 30 w.p.m. in Hindi on computer | — |
Field Attendant | 01 | Level-1 (Rs. 18,000 – 56,900) | 10th standard passed from a recognized Board | — |
Multi-Tasking Staff | 03 | Level-1 (Rs. 18,000 – 56,900) | 10th Pass or ITI Certificate | 18-27 years |
AI की मदद से करें तैयारी
आप AI की मदद से इस एग्जाम की बहुत बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं उसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस मोबाइल में जाकर Chat GPT या फिर Google Gemini जैसी ऐप को डाउनलोड करना है।
उसके बाद इन अप के जरिए आप इस एग्जाम की तैयारी करें जिससे 100% आपको सफलता मिलेगी और साथ ही आपको कोई भी पैसा कोचिंग की फीस पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
आप जिस भी पोस्ट के लिए तैयारी करना चाहते हैं उसके लिए आप सबसे पहले AI के जरिए स्टडी प्लान बनाएं जैसे सबसे पहले आप कौन से सब्जेक्ट करना है कितने समय में सब्जेक्ट को निपटाना है और याद रहे अपनी कमजोरी और ताकत AI को जरूर बताएं कि आपका कोनसा सब्जेक्ट स्ट्रांग है और किस सब्जेक्ट में आप week हैं तभी AI आपके लिए एक पर्सनलाइज्ड लर्निंग शेड्यूल जनरेट कर पाएगा।
AI की मदद से पर्सनलाइज्ड लर्निंग शेड्यूल कैसे बनाएं
पर्सनलाइज्ड लर्निंग शेड्यूल बनाने के लिए आपको AI चैट बोट पर जाकर एक प्रॉन्प्ट लिखना होगा जो किस प्रकार है
Hey ChatGPT/Google Gemini, I want to prepare for CPCB Scientist B position. Please create a personalized study schedule for me based on my strengths and weaknesses.

इस prompt के जरिए आप एक बेहतर पर्सनलाइज्ड लर्निंग शेड्यूल जनरेट कर सकते हैं उसके बाद आपको आवश्यकता है कि आपअपने लर्निंग शेड्यूल से stick होकर पढ़ाई करें जिसके लिए आपको रिसोर्सेज की आवश्यकता होगी।
रिसोर्सेज के लिए आप चैट GPT पर या फिर गूगल जैमिनी पर जा सकते हैं।
AI द्वारा Resources कैसे पाए preparation के लिए
अगर आपको summarize कर पढ़ना अच्छा लगता है मतलब की शॉर्ट में ज्यादा ज्ञान हासिल करना है तो आप chatgpt का इस्तेमाल करें और अगर आपको डिटेल में चीजों को जानना है तो आप गूगल जैमिनी का इस्तेमाल करें।
और अगर आप चाहते हैं कि AI Chatbot आपका दोस्त बनाकर आपको समझाएं आपके साथ बातें करें तो आप Grok AI का इस्तेमाल भी कर सकते हैं वह भी बहुत अच्छी in-depth नॉलेज प्रोवाइड करता है फ्रेंडली बिहेवियर के साथ।
रिसोर्स जनरेट करने के लिए आप ChatGPT से या किसी भी चैट bot से बोल सकते हैं
मेरे लिए एक केमिकल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट फ्लुएड मैकेनिक्स की इन डेथ नोट्स तैयार करो जिससे मैं सीपीसीबी के साइंटिस्ट बी एग्जाम में सफलता हासिल कर सकूं और साथ ही डिफिकल्ट कॉन्सेप्ट्स को डिटेल में समझाना

अब इस प्रॉन्प्ट के जरिए यह आपको एक बेहतरीन notes तैयार करा कर दे देगा जिसकी जरिए आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
अगर आपको किसी टॉपिक में प्रॉब्लम आती है तो चैट bot से बोलकर उसे टॉपिक को indepth में एक्सप्लेन भी करा सकते हैं और साथ ही आप उस टॉपिक के लिए इमेज भी जनरेट करा सकते हैं जो की बहुत हेल्पफुल होगी आपको कॉन्सेप्ट समझने में।
जब आपका कोई सब्जेक्ट तैयार हो जाए तो उसे जांचना ना भूले मतलब उस पर क्वेश्चन प्रैक्टिस जरूर करें तभी वह सब्जेक्ट आपका पक्का हो पाएगा वरना कहीं ना कहीं आपकी उस सब्जेक्ट में कमजोरी बनी रहेगी।
AI की मदद से करें practice
प्रेक्टिस करने के लिए भी आप chatgpt या फिर गूगल gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर मैं आपको बताऊं तो मुझे chatgpt का एमसीक्यू जनरेटर ज्यादा पसंद है बाकी other Ai टूल्स के मुक़ाबले।
आप AI से बोलकर अपने लिए किसी पार्टिकुलर सब्जेक्ट का या फिर पूरे whole एग्जाम का एमसीक्यू प्रैक्टिस टेस्ट जनरेट करा सकते हैं उसके लिए आपको ai से बोलना है कि
मेरे लिए फ्लुएड मैकेनिक्स जो की केमिकल इंजीनियरिंग का सब्जेक्ट है जिससे सीसीबी के साइंटिस्ट भी एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाएंगेउसकी प्रैक्टिस टेस्ट एमसीक्यू बेस्ड तैयार करोऔर साथ ही जी क्वेश्चन में मैं गलती करूं उसको इनडायरेक्ट में एक्सप्लेन करनाऔर जब मैंआंसर लिख दूंतो मेरे रिस्पांस को जांचना उसके आधार पर मुझे स्कोर प्रोवाइड करना

इस प्रॉन्प्ट के आधार पर आपके लिए एक टेस्ट जेनरेट हो जाएगा जिसमें सीपीसीबी में पूछे जाने वाले क्वेश्चनों के आधार पर प्रश्न तैयार किए गए होंगे।
जब आप इन प्रश्नों के उत्तर देंगे तो यह आपके लिए स्कोर जनरेट करके देगा जो कि आपकी तैयारी का आकलन बहुत अच्छे से कर देगा उसके बाद जिस टॉपिक में भी आपको दिक्कत हो उस टॉपिक को और बेहतर तरीके से एक्सप्लेन करा सकते हैं।
People Also Read: AI से English सीखें – आसान और प्रभावी तरीके, हर Exam में पाएं सफलता!
Generate मॉकटेस्ट with AI: AI के साथ mock टेस्ट generate करें
जब आप सारे सब्जेक्ट को तैयार करले तो उसके बाद आवश्यकता है कि आप मॉक टेस्ट जरूर लगाए मॉक टेस्ट के लिए आपको कोई भी कोचिंग सेंटर से खरीदने की जरूरत नहीं है आप AI की मदद से फ्री में मॉक टेस्ट जनरेट करा सकते हैं और फ्री के मॉक टेस्ट लगा सकते हैं।
बस आपको आवश्यकता होगी कि कोई भी प्रीवियस ईयर का पेपर उठाएं उसमें से क्वेश्चंस को उठाकर कॉपी कर कर AI के चैट बोट पर पेस्ट कर दें और AI से कहें की
मेरे लिए इन क्वेश्चंस के आधार पर जो की सीपीसीबी के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन है इनके आधार पर एक मॉक टेस्ट जनरेट करो जो मेरी तैयारी का आकलन करें और मुझे सुझाव दें कि मैं कहां मिस्टेक कर रहा हूं।
उसके बाद यह आपको एक बेहतर मॉक टेस्ट जनरेट करके दे देगा।
अगर आपको संतुष्टि नहीं मिल रही है तो इससे आप कह दे प्लीज जेनरेट मोर मॉक टेस्ट तो यह आपके लिए और मॉक टेस्ट जनरेट करके दे देगा यह तो इनफॉरमेशन का खजाना है इसके पास इनफॉरमेशन की कमी नहीं है जिसकी वजह से यह आपकोअनलिमिटेड मॉक टेस्ट जनरेट करके दे सकता है
याद रहे इस वैकेंसी की फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2025 तक है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दें और साथ ही अपने दोस्तों को भी शेयर करें।
Important Links
Name | Links |
CPCB official Notification | click here |
CPCB previous year questions | click here |
CPCB Application Link | click here |
CPCP syllabus for exam | click here |
निष्कर्ष: CPCB recruitment 2025, AI के साथ करें तयारी
PCB भर्ती 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में विज्ञान, पर्यावरण और तकनीकी क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया में सफलता पाने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि स्मार्ट स्ट्रेटजी की भी जरूरत है।
AI टूल्स जैसे ChatGPT, Google Gemini, और Grok AI आपकी तैयारी को न केवल आसान, बल्कि अधिक प्रभावी बना सकते हैं। ये टूल्स आपको पर्सनलाइज्ड स्टडी प्लान, इन-डेप्थ नोट्स, क्विज़ और मॉक टेस्ट जैसी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं।
अब समय है कि आप पारंपरिक तरीकों से हटकर AI की ताकत का इस्तेमाल करें और अपनी तैयारी को अगले स्तर पर ले जाएं। याद रखें, सही रणनीति और सही टूल्स के साथ कोई भी परीक्षा कठिन नहीं होती।