सबसे पहले मैं आपका स्वागत करता हूं Tyari With AI (tyariwithai.site) पर।
इस वेबसाइट पर हम AI की मदद से एग्जाम की तैयारी कैसे करें इस विषय पर चर्चा करते हैं। इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्टूडेंट कैसे ज्यादा से ज्यादा AI का उपयोग कर अपनी एग्जाम प्रिपरेशन की जर्नी को आसान बना सके और ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त कर सके।
मेरा नाम राकिब अली खान है। मैं इस website का owner हूँ। मैंने कई एग्जाम्स की तैयारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से की है और उनमें सफलता भी हासिल की है। इसके बाद मेरे दोस्त मुझसे अक्सर पूछते थे, ‘भाई, तू कैसे तैयारी करता है? तू तो एग्जाम पास कर जाता है और हम रह जाते हैं!’
तभी मेरे दिमाग में एक आइडिया आया—क्यों न AI की मदद से एग्जाम की तैयारी कैसे की जा सकती है, यह औरों को भी बताया जाए? इसी सोच के साथ मैंने यह वेबसाइट शुरू की है।
हम regularly AI के साथ कोई ना कोई एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं और उस एक्सपेरिमेंट के रिजल्ट इस वेबसाइट पर शेयर करते हैं हम ज्यादातर एजुकेशन से रिलेटेड AI का इस्तेमाल करने के सुझाव देते हैं।
हम चाहते हैं कि आने वाले समय में हम भारत में no. १ AI Educator बनें और लाखों उम्मीदवारों की मदद कर सके उनके सपनों को साकार करने में।