BSc karne ke baad konsi job milti hai: टॉप 10 बेस्ट नौकरियां

जो उम्मीदवार बीएससी के बाद करियर ऑप्शन की तलाश में है या फिर BSc karne ke baad konsi job milti hai यह खोज रहे हैं उनके लिए हमने यह आर्टिकल बनाया है। जो उम्मीदवार भी बीएससी के बाद सरकारी नौकरी, बीएससी के बाद प्राइवेट जॉब की तलाश कर रहे हैं उनको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।

BSc जो एक तीन वर्षीय कोर्स होता है जिसके बाद उम्मीदवार के पास बहुत से क्षेत्र में करियर बनाने के विकल्प होते हैं लेकिन हर क्षेत्र सभी के लिए बेहतर नहीं होता। किसी के लिए कोई क्षेत्र बेहतर होता है तो किसी के लिए कोई और।

तो इसी को जानने के लिए आज हमने यह आर्टिकल बनाया है जिससे उम्मीदवारों को सभी क्षेत्र के बारे में मालूम हो सके के कहां-कहां वह अपना career बना सकते हैं। करियर से इस आर्टिकल में हमारा मतलब है जॉब से, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे BSc karne ke baad konsi job milti hai? 

बीएससी क्या होता है?

बीएससी एक तीन वर्षीय स्नातक कोर्स है जो की साइंस के किसी विषय में किया जाता है। बीएससी का फुल फॉर्म होता है bachelor of Science. इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को साइंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का मौका मिलता है। 

इस कोर्स के जरिए उम्मीदवार को साइंस में बहुत deep नॉलेज पाने का मौका मिलता है यह कोर्स उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते हैं जैसे बीएससी मैथ्स, बीएससी केमेस्ट्री, बीएससी बायोलॉजी और बीएससी फिजिक्स इतियादी। 

और सभी courses के अपने अलग अलग करियर ऑप्शंस होते हैं। इन सभी के बारे में अलग अलग बात करना एक आर्टिकल में सम्बभ नहीं हैं तो इसीलिए हम इस आर्टिकल में बीएससी करने के बाद कोनसी जॉब मिलती है उसकी बात करेंगे।

जो उम्मीदवार अपने आप को रिसर्च फील्ड में देखना चाहते हैं उन्हें जरा आवश्यकता होगी कि बीएससी के बाद वे एमएससी और पीएचडी की तरफ जाएं और जो उम्मीदवार बीएससी के बाद अपना जॉब शुरू करना चाहते हैं वो इस आर्टिकल पूरा करें। 

Also Read: BSc Ke Baad Kya Kare [2024]- Course, Naukari और Business क्या है सही

BSc karne ke baad konsi job milti hai

बीएससी के बाद मार्केट में बहुत सी जॉब available है जो उम्मीदवार कर सकते हैं लेकिन सभी जॉब सब उम्मीदवारों के लिए नहीं होती है क्योंकि जो बीएससी केमिस्ट्री किया हुआ है उसे कंप्यूटर साइंस आईटी वाली जॉब नहीं मिल सकती जो उम्मीदवार फिजिक्स से किया हुआ है उसे chemical laboratory में जॉब नहीं मिल सकती। 

आज हम सब जॉब के बारे में जानेंगे जो आज के दौर में available हैं और जिनकी डिमांड भी अच्छी है। इस आर्टिकल में सभी jobs के बारे में जानकारी दी जाएगी गवर्नमेंट जॉब से लेकर private जॉब तक। 

1. UPSC की नौकरी

यूपीएससी की नौकरी जो भारत में सभी उम्मीदवारों की आंखों का तारा होती है जो हर उम्मीदवार पाना चाहता है लेकिन सब पा नही सकते। यूपीएससी एक एग्जाम है जो की कंडक्ट कराया जाता है गवर्नमेंट ऑफिसर्स को हायर करने के लिए। 

गवर्नमेंट ऑफिसर जैसे आईएएस, आईपीएस, IFoS, आईएफएस इस एग्जाम के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं। 

यह परीक्षा एक बहुत बड़ी परीक्षा है और इसका सिलेबस भी बहुत vast होता है जो उम्मीदवारों को इसकी नौकरी पाने में लगभग दो से तीन साल तक का समय लगबा देता है किसी किसी cases में यह समय 5 साल तक हो सकता है।  

2. बैंक में नौकरी

अगर किसी का सपना हो के उसे बैंक में नौकरी करना है तो वह बीएससी के भी बाद कर सकता है। बीएससी के बाद जो अभियार्थी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें पहले decide करना होगा कि वह कौन से पद को पाना चाहते हैं। क्यूंकि बैंक में बहुत से पद होते हैं जिनके लिए उम्मीदवार bsc के बाद अप्लाई कर सकते हैं। 

जैसे IBPS PO, SBI PO, RBI Officer, IBPS clerk, IBPS RRB PO, IBPS SO, NABARD, SBI clerk etc. 

BSc karne ke baad konsi job milti hai

जो भी उमीदवार बीएससी के बाद इन पदों को पाना चाहते हैं उनको इसके लिए जो परीक्षा बैंक के द्वारा आयोजित की जाती है उसके लिए तैयारी करनी होगी इसके बाद ही अभियार्थी इन पदों को पा सकते हैं क्योंकि यह पद direct नहीं पाए जा सकते बिना एग्जाम और interview पास किए।

अगर कोई उम्मीदवार अपनी bsc agriculture में कंप्लीट करता है तो उसके लिए NABARD में बहुत अच्छा करियर हो सकता है जिसके लिए वह अप्लाई कर सकता है जिसमें उन्हें ज्यादा कंपटीशन को face नहीं करना होगा। 

3. एसएससी की नौकरी

भारत में ज्यादातर उम्मीदवार बीएससी के बाद एसएससी की नौकरी की तैयारी करते हैं और एसएससी की नौकरी पाना चाहते हैं उसके लिए भारत में बहुत से पद हर साल भरे जाते हैं एसएससी एग्जाम के द्वारा। 

एसएससी एग्जाम के लिए जो उमीदवार बीएससी के बाद अप्लाई करते हैं उनको बहुत प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त किया जाता है जैसे इनकम टैक्स ऑफिसर, सीबीआई ऑफिसर जैसे बड़े पद। 

इन पदों को पाने के लिए उम्मीदवार को एसएससी का जो CGL एग्जाम होता है उसके लिए अप्लाई करना होगा और दूसरा एक एग्जाम होता है जिसके माध्यम से उम्मीदवार इंस्पेक्टर बनता है वह होता है एसएससी सीपीयू एग्जाम इसके लिए भी उम्मीदवार ग्रेजुएट होने पर ही अप्लाई कर सकता है। 

4. RRB की नौकरी 

वैसे तो आरआरबी में बहुत से पदों के लिए वैकेंसी निकलती है जिसके लिए कोई भी उम्मीदवार जो 12वीं कक्षा पास हो अप्लाई कर सकता है लेकिन ग्रेजुएट के लिए सिर्फ यूपीएससी द्वारा जो इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम है वही पास करके उम्मीदवार को रेलवे में एक उच्च अधिकारी का पद प्राप्त होता है।

लेकिन यह एग्जाम यूपीएससी इंजीनियरिंग services सिर्फ इंजीनियर ही दे सकते हैं इस एग्जाम के लिए हर ग्रेजुएट अप्लाई नहीं कर सकता तो कई लोग तो यह भी कहते हैं कि रेलवे में स्नातकों के लिए कोई भी पद नहीं होता यह कहना गलत है यूपीएससी के माध्यम से उम्मीदवार रेलवे में नौकरी पा सकते हैं।  

5. राज्य सरकार द्वारा नौकरियां 

स्टेट गवर्नमेंट द्वारा भी कई सरकारी नौकरियां निकाली जाती है जिसके लिए कोई भी ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। जैसे सबसे पहले तो स्टेट सिविल सर्विसेज एग्जाम होता है जो स्नातक उम्मीदवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है जिसके लिए भी वह अप्लाई कर सकते हैं। 

और दूसरी बात यह है कि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भी अलग-अलग राज्यों के लिए अपनी अलग परीक्षा होती है, जिसमें ग्रेजुएट्स के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भी आयोजित की जाती है जिसमें ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। 

और इसी साथ वक्त वक्त पर हर राज्य की विभागों में कई ऐसे पदों पर नियुक्ति होती रहती है जो डायरेक्ट रिक्रूटमेंट होती है जिसका डिपार्टमेंट के द्वारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है ना की कोई स्टेट लेवल या नेशनल लेवल एग्जाम होता है। 

6. PSUs में नौकरी 

जो भी बीएससी पास उम्मीदवार PSUs में नौकरी पाना चाहते हैं उनको चाहिए कि वह जब भी PSUs में वैकेंसी आए तब अप्लाई करें। साल में कई बार अलग-अलग पीएसयू बीएससी पास आउट के लिए वैकेंसी लाती रहती है और साथ ही अप्रेंटिसशिप भी आती रहती है आइओसीएल, एनएफएल iffco जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियों में। 

तो बीएससी पास आउट इन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ज्यादातर जो वैकेंसी आती है वह बीएससी केमिस्ट्री पास आउट के लिए आती है क्योंकि रिफाइनरी और फर्टिलाइजर कंपनी जो है वह ज्यादातर केमिकल कंपनी की कैटेगरी में आती है तो इसी वजह से बीएससी केमिस्ट्री का रोल ज्यादा रहता है। 

लेकिन फिजिक्स की भी वैकेंसी आती है ऐसा नहीं है और एक iffco और एनएफएल में बीएससी एग्रीकल्चर के लिए भी काफी वैकेंसी आती है। 

7. Research Scientist का पद

जो उम्मीदवार रिसर्च साइंटिस्ट बनना चाहते हैं उनको चाहिए कि वह किसी भी रिसर्च आर्गेनाईजेशन में अप्लाई करें जैसे भारत में Barc, drdo,isro जो है वह रिसर्च के लिए बहुत फेमस संसथान है जिसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार अप्लाई करते हैं जॉब पाने के लिए लेकिन बहुत कम ही होते हैं जो अपने सपने साकार कर पाते हैं। 

हर साल कई वैकेंसी है जो रिसर्च फील्ड में इन आर्गेनाइजेशन के द्वारा लाई जाती है जिनके लिए उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है और अपना रिसर्च में एक अच्छा करियर बना सकता है 

8. Lab Technician

BSc karne ke baad konsi job milti hai

अब बारी आती है लैब टेक्नीशियन बनने की। लैब टेक्निशियन बनना ज्यादा मुश्किल नहीं है, आप बीएससी पास करने के बाद किसी भी कंपनी में या किसी कॉलेज या स्कूल में लैब टेक्निशियन बन सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि केमिकल कंपनियों या किसी अन्य कंपनी में हर किसी की अपनी लैब होती है जहां वे परीक्षण आदि करते हैं या यहां तक कि कॉलेजों और स्कूलों में भी लैब होती हैं जिसमें छात्रों को प्रैक्टिकल कराया जाता है जिसके लिए कोई बीएससी भी पास हुआ उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है। आप भी आवेदन करें और वहां अच्छा करियर बनाएं।

9. Science Teacher बनना

साइंस टीचर कोई भी बीएससी पास उमीदवार बन सकता है। साइंस टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी एजुकेशन फील्ड में कोई डिप्लोमा या डिग्री हासिल करनी होगी। या फिर कई प्राइवेट स्कूल तो बिना किसी एजुकेशन डिग्री या डिप्लोमा के भी बीएससी पास आउट को साइंस टीचर के तौर पर रख लेते हैं।

लेकिन अगर आपको किसी अच्छे बड़े प्रतिष्ठित स्कूल में साइंस टीचर के रूप में काम करना है तो वह आपसे जरूर एजुकेशन की फील्ड में कोई डिप्लोमा या डिग्री की मांग कर सकते हैं जो आपने बीएससी पास करने के बाद की हो। 

नहीं तो आप पहले अपना कैरियर किसी छोटे स्कूल में साइंस टीचर बन के भी शुरू कर सकते हैं जिसके बाद आप अपना एक्सपीरियंस दिखाकर किसी अच्छे प्रतिष्ठित स्कूल में अप्लाई कर दें।  

10. Web Developer 

आज के दौर में हर कोई सॉफ्टवेयर फील्ड में अपने कैरियर बनाना चाहता है तो आप पीछे क्यों रहे।  

जरूरी नहीं है आपने बीएससी कंप्यूटर साइंस से ही किया हो तभी आप वेब डेवलपमेंट में अपना कैरियर बना सकते हैं अगर आपको वेब डेवलपमेंट बहुत अच्छे से आता है आपके पास नेसेसरी स्किल्स है वेब डेवलपमेंट के लिए तो आप वेब डेवलपर बन सकते हैं। 

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले तो इसके लिए जो आवश्यक skills है उनको सीखना होगा जैसे आपको html css जैसी भाषाओं को सिखना होगा और इसमें आपको महारथ हासिल करनी होगी। 

क्योंकि आपके पास कोई कंप्यूटर में डिग्री तो है नहीं तो आपकी skills है जो आपको इस करियर में आगे ले जा सकती है तो आपको अपनी skills को बहुत ज्यादा निखारना होगा जिससे आप आगे अपनी तरक्की के रास्ते खोल सके। 

People Also Read
12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है? जानिए यहां पूरी जानकारी
बीएससी एग्रीकल्चर की फीस कितनी है? जानिए कितना खर्च करना होगा
बिजली विभाग में नौकरी कैसे पाएं? जानिए Bijli Vibhag me Job Kaise मिलती है

निष्कर्ष: BSc karne ke baad konsi job milti hai

आज हमने आपको इस आर्टिकल में BSc karne ke baad konsi job milti hai के बारे में सारा कुछ बताने की कोशिश की है और सारी जितनी भी मार्केट में जॉब अवेलेबल है बीएसई के बाद सभी को cover करने की कोशिश की है। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप सरकारी नौकरी से लेकर प्राइवेट नौकरी तक कहां-कहां अपना कैरियर बीएससी के बाद बना सकते हैं। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

Leave a Comment