2025 में IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye? Arts, Science या Commerce

क्या आप IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye? इस तलाश में हैं। के किस विषय से मैं अपनी पढ़ाई करूं जिससे मुझे IAS बनने की तयारी में फायदा मिले तो बने रहें इस लेख में हम आपको बताएंगे के आप कौनसा विषय ले सकते हैं। उम्मीद करूंगा के इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कहीं और नहीं भटकना पड़ेगा।

अगर किसी का बचपन से ही सपना है के उसे IAS बनना है तो एक समय आता है जब वो कन्फ्यूज हो जाता है कि किस सब्जेक्ट में आगे अपनी पढ़ाई करूं जिससे मुझे आईएएस बनने में लाभ हो।

तो अगर आप भी उन में से हैं जिसे IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye ये समझ नहीं आ रहा है तो हमारे इस लेख को पढ़ें जिस में हम आपको बताएंगे के आईएएस बनने के लिए 11वीं में कोनसा विषय लेना चाहिए, आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन किस विषय से करें, आईएएस बनने के लिए BA में कौन सा विषय ले, इतीयादी।

IAS banne ke liye subject | किस विषय में पढ़ाई करें

IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye पूछने से आपका मतलब 11वीं क्लास में कौन सा सब्जेक्ट लेना है और ग्रेजुएशन किस सब्जेक्ट से करना है।

तो मैं आपको बता दूं कि हमने इस आर्टिकल में आगे बात की है कि आप अपनी 11वीं क्लास में आर्ट्स की पढ़ाई कर सकते हैं और बैचलर ऑफ आर्ट्स के साथ ग्रेजुएशन कर सकते हैं। विस्तार से जानने के लिए लेख को आगे पढ़ें।

ये भी पढ़ें: IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye? 11th क्लास में

Ias banne ke liye subject in english

Compulsory subjectsOptional subjects
Indian History and Culture
Indian Geography
Indian Economy
Indian Polity
Governance
Constitution 
Social Justice and International Relations
Technology
Economic Development
Biodiversity
Environment
Security and Disaster Management
Ethics
Integrity and Aptitude
Agriculture
Anthropology
Botany
Chemistry
Civil Engineering
Commerce and Accountancy
Economics
Electrical Engineering
Geography
Geology
History
Law
Management
Mathematics
Mechanical Engineering
Medical Science
Philosophy
Physics
Political Science and International Relations
Psychology
Public Administration
Sociology
Zoology

Ias banne ke liye subject in hindi

अनिवार्य विषयवैकल्पिक विषय
भारतीय इतिहास और संस्कृति
भारतीय भूगोल
भारतीय अर्थव्यवस्था
भारतीय राजव्यवस्था
शासन
संविधान
सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
तकनीकी
आर्थिक विकास
जैव विविधता
पर्यावरण
सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन
नीति
ईमानदारी और योग्यता
कृषि
मनुष्य जाति का विज्ञान
वनस्पति विज्ञान
रसायन विज्ञान
असैनिक अभियंत्रण
वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
अर्थशास्त्र
विद्युत अभियन्त्रण
भूगोल
भूगर्भ शास्त्र
इतिहास
कानून
प्रबंध
अंक शास्त्र
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
चिकित्सा विज्ञान
दर्शन
भौतिक विज्ञान
राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
मनोविज्ञान
लोक प्रशासन
समाज शास्त्र
जूलॉजी

IAS kise kahate hain और आईएएस कैसे बने

 IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye

IAS जिसका फुल फॉर्म होता है Indian Administrative Services (भारतीय प्रशासनिक सेवा)।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर साल एक परीक्षा कराता है जिसे कहते हैं सिविल सेवा परीक्षा (CSE) जिसे पास करने के बाद उम्मीदवारों के पास बहुत से विकल्प हैं जैसे IPS, IFS, IFoS इतियादी उन में से एक होता है IAS।

जो इस एग्जाम में टॉप के बंदे होते हैं वो IAS बनना ही ज्यादा पसंद करते हैं। IAS जो अपने आप में ही एक बहुत बड़ा औधा होता है।

IAS जो है वो कोई पोस्ट नहीं वो बस एक उपाधी है दरासल जो IAS अफसर होता है उसे अपनी ट्रेनिंग पूरी होने के बाद किसी जिले में SDM या फिर ADM के पद मिलते हैं जरूरी नहीं के यही मिले और भी पद मिल सकते हैं लोगों का सपना इनही पद का होता है।

तो जब कोई आईएएस जिला अधिकारी या अपर जिला अधिकारी बनता है तो अपने क्षेत्र के जितने भी विभाग हैं उन सबके साथ काम कर लोगों की समस्या दूर करता है।

IAS banne ke liye आपको ग्रेजुएशन के बाद UPSC की परीक्षा देनी होती है, जिसमें आपको बहुत अच्छी रैंक हासिल करनी होती है (टॉप 100 में आना होता है) उसके बाद आप IAS बन जाते हैं।

यह अनिवार्य नहीं है कि केवल इतनी ही रैंक आए, जो मैंने आपको बताया है कि टॉप 100 में से एक safe zone है।

IAS banne ke liye eligibility

IAS बनने के लिए सीधी सी पात्रता है के आप Graduate होना चाहिए और उसके बाद आपने UPSC की परीक्षा में एक अच्छी रैंक प्राप्त करी होना चाहिए।

Educational Qualifications: यूपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।

Age: और आपकी उमर 21 और 32 के बीच होना चाहिए (श्रेणी के हिसाब से उम्र सीमा में बदलाव होती है)।

Attempts: अगर आप सामान्य श्रेणी से हैं तो आपके पास 6 प्रयास होते हैं।

IAS Banne Ke Liye 12th Me Kitne Marks Chahiye

ऐसी कोई योग्यता नहीं है कि आपके पास 12वीं में इतना प्रतिशत होना चाहिए और स्नातक के लिए भी कोई प्रतिशत मानदंड नहीं है। बस आप 12वी पास होना चाहिए और स्नातक डिग्री हासिल की होनी चाहिए।

IAS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye

जैसा के मैंने बताया के आप बस ग्रेजुएट होना चाहिए इस से कोई मतलब नहीं है कि आप ने किस विषय से पढ़ाई की है। ये सवाल इसलिए लोगों के मन में आता है क्योंकि कुछ सब्जेक्ट ऐसे हैं जो यूपीएससी एग्जाम में पूछे जाते हैं और आप उनसे अपनी पढ़ाई भी पूरी कर सकते हैं।

तो अगर आपको IAS ही बनाना है तो आप उन subjects को ही पढ़िए, आपकी graduation भी हो जाएगी और आपकी IAS की त्यारी बहुत जल्दी शुरू होगी और आपको बहुत अच्छा समय मिलेगा, IAS की त्यारी करने के लिए।

IAS Banne Ke Liye 11th Me Konsa Subject Lena Chahiye

11वीं में तीन streams होती हैं Science, Commerce और Arts। ज्यादातर लोग जो IAS बनाना चाहते हैं Arts लेते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनका IAS बनने का सपना तो होता है लेकिन उन्हें साइंस या कॉमर्स में भी इंटरेस्ट होता है तो वो साइंस या कॉमर्स से आगे की पढ़ाई करते हैं वो इसे बैकअप प्लान भी बोलते हैं।

Arts में चार अनिवार्य विषय होते हैं वो हैं इतिहास (English), भूगोल (Geography), राजनीति विज्ञान (Political Science) और अंग्रेजी (English)। और एक विषय होता है जिसे वैकल्पिक कहते हैं जो हमें अपनी इच्छा अनुसार चुनना रहता है। ज्यादातर लोग अर्थशास्त्र या मनोविज्ञान या समाजशास्त्र विषय चुनते हैं कक्षा 11 में वैकल्पिक में।

अब साइंस या कॉमर्स में से चुनने की बात करें तो इनमें से आप अपने हिसाब से लें कि आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, अगर आपका सिलेक्शन आईएएस में नहीं हो पाता है किसी बजह से।

Arts se IAS kaise bane

  • Arts से IAS बनने के लिए सबसे पहले आप अपनी कक्षा 11वी में Arts stream का चयन करें। जिसमें आप arts के बहुत से सब्जेक्ट पढ़ेंगे जो आपको UPSC परीक्षा बहुत मदद करेंगे। 
  • 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा में आप बहुत अच्छे से सभी सब्जेक्ट्स को पढ़ें और हो सके तो पुरानी कक्षा (6 से 10 तक) को भी revise कर लें। जो UPSC के लिए important हैं। 
  • जब आप 12वीं कक्षा पास कर लें उसके बाद आप किसी कॉलेज और विश्विधायालय में स्नातक के course में admission लें। और स्नातक भी आप arts के किसी subject में करें। 
  • और अब बक्त है के आप अपनी पढ़ाई को अगले level पर लें जाएँ। 1st year में आप mild study करें। मतलब पढ़ाई के साथ मौज भी। 
  • लेकिन 2nd year में जब आप आएं तो उस समय आप अपनी पढ़ाई में serious हो जाएँ और कड़ी मेहनत के साथ तयारी शुरू कर दें। 
  • जब आपकी graduation compelete हो जाए या फिर आप फाइनल year में हों तो उस समय आप UPSC की परीक्षा के लिए अप्लाई करें।      

Science se ias kaise bane

अगर आप  science से ias बनना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं बस आपको 11वीं कक्षा में science stream चुनना होगा। 

Science स्ट्रीम से ias बनने में फायदा यह होता है के आप अगर ias नहीं बन पाए तो आप किसी और फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। 

एक और फायदा यह के science के subjects कठिन होते हैं और streams के मुक़ाबले जिस बजह से आपको बहुत मेहनत करनी होती इनको पड़ने और याद रखने के लिए जिससे आपकी capacity पढ़ने की बढ़ जाएगी।

अगर आप PCM लेते हैं तो आपका दिमाग sharp होगा और आप बहुत तेजी से चीज़ों  समझना शुरू कर देंगे और जल्दी चीज़ें याद करना सीख जाएंगे।  

Commerce se ias kaise bane

अगर आप commerce से ias बनना चाहते हैं और आपको commerce stream के subject में बहुत दिलचस्पी है। तो आप commerce stream का चयन करें और आईएएस बनने का अपना दृढ़ संकल्प तय करें। 

Commerce स्ट्रीम से ias की तयारी करने में ज्यादा कोई फायदा नहीं होता लेकिन आपको इसमें business के बारे में पड़ने का मौका मिलेगा और आप अगर ias नहीं बन पाए तो आप अपना कोई भी business कर अच्छी जिंदगी जी सकते हैं।

IAS Banne Ke Liye 12th Me Konsa Subject Lena Chahiye

IAS बनने के लिए 12वीं में कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए इसका सीधा सा जवाब है कि इसमें कोई सब्जेक्ट चुनना नहीं होता है आपने जिस सब्जेक्ट से 11वीं में पढ़ाई करी होती है उन्हीं सब्जेक्ट्स को आप आगे 12वीं में पढ़ते हैं।

IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye

IAS kaise bane

IAS एक पेशा नहीं है जिसमें आपको एक विशिष्ट डिग्री की आवश्यकता होती है, यह एक ऐसा पेशा है जिसमें आपको विशेष कौशल जैसे अच्छे संचार कौशल, समय प्रबंधन कौशल और कड़ी मेहनत आदि की आवश्यकता होती है।

लेकिन कुछ डिग्री कोर्स ऐसे हैं जो सीधे तौर पर आपको IAS की तैयारी में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें: SDM Ke Liye Qualification क्या हैं? 2024 में एसडीएम कैसे बने पूरी जानकारी

IAS Banne Ke Liye Course

IAS बनने के लिए जो कोर्स लोगों के बीच सबसे ऊपर रहता है वह है Bachelor of Arts (BA) क्योंकि 11वीं में भी उन्होंने आर्ट्स से पढ़ाई की है, उन्हें पता चल गया होता है कि आर्ट्स से उन्हें IAS की तैयारी में कितना फायदा होगा।

जिन्हें आईएएस की तैयारी करनी होती है, वो लोग BA ही करते हैं, वे किसी भी सरकारी कॉलेज में बीए में दाखिला ले लेते हैं और अपनी यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देते हैं। उन्हें आईएएस की तैयारी के लिए पूरे तीन साल का समय मिलता है।

IAS Banne Ke Liye BA Me Kaun Sa Subject Le

जैसा के आपको यूपीएससी की तैयारी करनी है तो आपको ये देखना होगा के किस विषय से आप बी.ए करे जिस से आपको यूपीएससी की तैयारी में फायदा मिले। तो मैं आपको बता दूं कि बीए में ऐसे कई विषय हैं जो यूपीएससी पाठ्यक्रम के साथ सामान्य हैं

Common subjects Bachelor’s of Arts और UPSC के
Recommended(अनुशंसित)अगर आप recommended विषय नहीं ले रहे हैं तो ये ले सकते हैं
History
Geography
Political Science
Economics
Anthropology
Philosophy
Sociology
or
Languages 

इस लेख में हमने जिन अनुशंसित(recommended) विषयों का उल्लेख किया है, उनका weitage यूपीएससी परीक्षा में बहुत अधिक है।

ये विषय आपको प्रारंभिक परीक्षा में मदद करेंगे, साथ ही मुख्य परीक्षा के कई पेपर जैसे पेपर 1, पेपर 2 और पेपर 3 में आपकी मदद करेंगे और फिर आपकी मदद वैकल्पिक पेपर में करेंगे। अधिकांश विषय जो सिफारिश वाले हैं और बाकी भी वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्रों में आपकी बहुत मदद करेंगे।

People Also Read: 2024 में Sarkari Teacher Kaise Bane? PRT, TGT और PGT कितने हैं options

Conclusion (निष्कर्ष): IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye

इस आर्टिकल को हमने बहुत रिसर्च करके लिखा है जिससे आपको अधिक लाभ हो सके। इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कैसे आप 11वीं में आर्ट्स लेकर और आर्ट्स से ग्रेजुएशन करके IAS बन सकते हैं। इस आर्टिकल को लिखने में हमें कई दिनों का समय लगा है उम्मीद यही करता हूं के आपको आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा।

अगर आपको कुछ भी पूछना है IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye के सिलसिले में तो कृपा करके निचे कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Comment