अगर आप IPS बनना चाहते हैं और सोच रहे हैं कि IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye, तो इस लेख में बने रहें, हम आपको बताएंगे के आप 11th में कौन सा सब्जेक्ट लें जिससे आपको आईपीएस बनने में मदद मिलेगी ।
वैसे तो आईपीएस बनने के लिए ऐसा कुछ criteria है नहीं के आपके पास 11th में कोई ख़ास सब्जेक्ट होना चाहिए लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे के आप कोनसा सब्जेक्ट 11th में ले जिससे आपको आगे जाके आईपीएस की तयारी में मदद मिलेगी।
IPS Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye (आईपीएस बनने के लिए कोनसा सब्जेक्ट लेना चाहिए)
IPS banne ke liye लोग आपको सलाह देंगे या देते होंगे के कक्षा 11th में Arts ले लो या आपको भी लगता होगा के अगर आपने आर्ट्स के विषय देखें होंगे तो आप भी कहते होंगे के Arts ले लेता हूँ इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी जब में UPSC की तयारी करूँगा ।वैसे देखा जाए तो ढीक ही है के जो सब्जेक्ट बाद में UPSC की तयारी के लिए पड़ना है तो उसी से पढ़ाई करी जाए।
लेकिन आप देखते होंगे के ट्रेंड चल गया है के इंजीनियर बहुत upsc क्रैक करते है या जो टॉप करते है वो ज्यादातर इंजीनियर होते है। इसकी बजह क्या है ये हम आगे बताएँगे और ये भी बताएँगे के IPS Banne ke liye konsa subject lena chahiye या कौनसा सब्जेक्ट आपके लिए बेहतर रहेगा।
IPS कौन होता है और क्या काम करता है?
दोस्तों जैसा की आपने सर्च किया है IPS Banne ke liye konsa subject lena chahiye इसे बताने से पहले हम आपको कुछ IPS अधिकारी के बारें में बताना चाहेंगे जैसे IPS कौन होता है और आईपीएस अधिकारी का क्या काम होता है।
आईपीएस अधिकारी एक पुलिस अधिकारी होता है जो UPSC परीक्षा पास करने के बाद बनता है। जहां तक आप जानते ही होंगे कि पुलिस का काम क्या होता है, पुलिस का काम अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है।
अगर कोई कानून व्यवस्था तोड़ता है तो पुलिस उसे पकड़कर जेल में डाल देती है। हम सभी जानते हैं कि यह पुलिस का काम है, लेकिन इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई पुलिस अधिकारी काम करते हैं, जिसमें छोटे पदों पर भी पुलिस अधिकारी होते हैं और बड़े पदों पर भी।
बड़े पदों में से एक पद होता है IPS अधिकारी का जो कानून व्यवस्था बनाये रखने में बहुत बड़ा योगदान देते हैं। IPS अधिकारी दरासल पूरे जिले की कानून व्यवस्था को देखता है। जिले के सभी थाने उसके अंदर आते है।
IPS Banne ke liye konsa subject lena chahiye 11वी कक्षा में?
जैसा की हम पढ़ रहे है इस लेख में IPS Banne ke liye konsa subject lena chahiye 11वी कक्षा में । जैसा के आपको पता होगा के 11वी कक्षा में हमारे पास
3 Streams होते है जो की निचे दिए गए है
- Science Stream
- Commerce Stream
- Arts Stream
अब हम एक-एक करके देखेंगे कि जो लोग आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, उनके लिए तीनों में से कौनसी स्ट्रीम बेहतर रहेगी।

सबसे पहले तो मैं यही कहूंगा कि अपनी रुचि के अनुसार स्ट्रीम चुनें, अगर आपकी रुचि साइंस में है तो आर्ट्स नहीं साइंस चुनें। Arts सिर्फ इसलिए मत चुनना कि आप आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। अपनी रूचि के मुताबिक़ चुनने से क्या होगा के आपको पड़ने में मज़ा आएगा। पढ़ाई अगर मन से करी जाए तो आपको चीज़े याद करने में मुश्किल नहीं होती।
ये भी पड़ें: SDM Ke Liye Qualification क्या हैं? 2024 में एसडीएम कैसे बने पूरी जानकारी
Science Stream से IPS kaise Bane
जैसा कि हमने बात की, आईपीएस बनने के लिए किसी विशेष विषय की आवश्यकता नहीं होती है। तो आप साइंस स्ट्रीम से भी आईपीएस बन सकते हैं लेकिन बस आपको मेहनत करनी होगी। इसमें क्या होता है कि आप 11वीं में साइंस लेते हैं, इसमें आपको यूपीएससी की तैयारी के लिए ज्यादा मदद नहीं मिलती, लेकिन इसमें जो फायदा मिलता है, वह किसी और स्ट्रीम में नहीं होता।
जब आप साइंस स्ट्रीम से पढ़ते हैं तो आपको Maths/Biology, Physics और Chemistry पढ़ना होता है, ये काफी कठिन सब्जेक्ट माने जाते हैं। तो क्या होगा अगर आप इन्हें पढ़ लेंगे तो आपको UPSC के सब्जेक्ट इतने कोई कठिन नहीं लगेंगे और आप उन्हें आसानी से पड़ लेंगे। जैसे-जैसे आप गणित पढ़ते हैं, आपको उसमें Formulas याद रखने होंगे, प्रश्नों को जल्दी-जल्दी हल करना होगा, इससे आपका दिमाग तेज होगा और आप UPSC में होने वाली CSAT परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे।
आपको भौतिकी और रसायन विज्ञान का अध्ययन करना होगा, भौतिकी में आपको अपने दिमाग का उपयोग करना होगा और रसायन विज्ञान में आपको Reactios को याद करना होगा इसकी मदद से आप UPSC की तैयारी में अधिक उत्पादक बन सकते हैं। ये दोनों विषय भी आपको सीधे UPSC में मदद करते हैं।
Commerce Stream से IPS कैसे बने
आप भी कॉमर्स स्ट्रीम से IPS बनने की सोच रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं हम आपको बताते है के कैसे कॉमर्स स्ट्रीम से IPS बने।
कॉमर्स के जो मैंन सब्जेक्ट्स होते है वो है Business Studies, Accountancy और Ecnomics। इसमें से जो सब्जेक्ट आपको सबसे ज्यादा मदद करेगा UPSC की तयारी में वो है Economics। बाकी तो इतने कोई ख़ास सब्जेक्ट नहीं है जो आपको मदद करें IPS बनने में। लेकिन आप इन में किसी सब्जेक्ट को ऑप्शनल में ले सकते है जिससे आपको मदद मिलेगी आईपीएस बनने में।
आप आईपीएस की तयारी के लिए कॉमर्स जब ही लें जब आपको ग्रेजुएशन कॉमर्स के किसी प्रोफेशनल कोर्स में करनी हो बरना फिर हम आगे बताएंगे के क्या लें।
Arts से IPS kaise bane
सबसे ज्यादा लोग जो आईपीएस बनने का सपना देखते है वो Arts ही लेते है क्युकी ज्यादातर आर्ट्स में जो विषय है वो UPSC के भी सिलेबस में होते है। इससे आपको UPSC की तयारी में बहुत बड़ी मदद मिलती है। क्युकी जो आप अपने कक्षा में पड़ते है वही UPSC एग्जाम में आता है तो बहुत आसानी हो जाती है।
आर्ट्स वाले बच्चे 12वी के बाद BA में एडमिशन लेते है और अपनी UPSC की तयारी शुरू करते है। यहाँ से शुरू होता है आईपीएस बनने का सफर।
कौनसी Stream ले IPS बनने के लिए
जैसा कि हम आपको बता रहे हैं के IPS Banne Ke Liye 11th Me Konsa Subject Lena Chahiye तो स्ट्रीम चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे पहले आप अपनी रुचि के अनुसार चुनें न कि आईपीएस बनने के लिए, आईपीएस तो आप तीनों स्ट्रीम से बन सकते हैं, लेकिन यह पता लगाना भी बहुत जरूरी है कि कौन सी स्ट्रीम आपके लिए बनी है।
अगर आपका इंटरेस्ट कुछ भी अगर डॉक्टर बनने में है या इंजीनियर बनने में है तो आप पहले अपनी ग्रेजुएशन उस फील्ड में कीजिये उसके बाद अगर आपको लगता है के मुझे आईपीएस ही बनना है तो फिर आप अपनी UPSC की तयारी ग्रेजुएशन में ही शुरू कर दें।
आपने देखा होगा के कितने डॉक्टर और इंजीनियर हर साल UPSC की परीक्षा टॉप करते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्युकी ये MBBS और BTech जो हैं बहुत बड़े कोर्स होते है इसमें बहुत पड़ना होता है इसमें कई सेमस्टर होते हैं। तो इसीलिए ज्यादा पड़ना उनकी हैबिट में होता है।
IPS banne ke liye graduation me konsa subejct lena chahiye
IPS बनने के लिए graduation में कोनसा सब्जेक्ट लें। इसका कोई सही उत्तर नहीं है क्युकी आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करके IPS बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
IPS बनने में history, geography, political science, economics इतियादी बहुत important role निभाते हैं। ये सारे subject arts के अंतर गत आते हैं। तो हम तो यही recommend करेंगे के आप अगर IPS बनना चाहते हैं तो आप Arts का ही सब्जेक्ट लें।
अगर आपका interest science में है तो आप science से ही अपनी ग्रेजुएशन करें।
People Also Read: 2024 में IAS banne ke liye konsa subject lena chahiye? Arts, Science या Commerce
People Also Read: BSc Ke Baad Kya Kare [2024]- Course, Naukari और Business क्या है सही
Conclusion (निष्कर्ष): IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye
आज के इस article में हमने देखा के IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye 11th class में। जिसमें हमने आपको बताया के अगर आपको ips बनना है तो आप Arts stream ले सकते हैं। मगर एक बात हमेशा याद रखें के stream अपनी रुचि के अनुसार ही चुनें। अगर आपकी रुचि science में है तो साइंस ही चुने नाकि arts.
हमें उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर आपको कुछ पूछना हो इस आर्टिकल से related तो निचे comment कर पूछ सकते हैं।