HURL में निकली इंजीनियर से लेकर मैनेजर पद पर भर्ती: डिप्लोमा, डिग्री धारक सब कर सकेंगे आवेदन

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड में जैसे नौकरियों की बौछार सी आ गई है जल्दी-जल्दी नौकरियों के लिए नई-नई नोटिफिकेशन जारी की जा रही है। अभी हाल ही में HURL ने DET और GET पद के लिए हायरिंग की थी जिसकी अभी सेकंड राउंड हायरिंग चल ही रही है और अब नई वैकेंसी लेकर फिर से HURL आ चुका है। 

इस बार यह उन एक्सपीरियंस्ड बंदों के लिए वैकेंसी लाया है जो इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना चुके हैं लेकिन और बेहतर करियर की तलाश में है उनके लिए HURL एक बेहतर मौका हो सकता है। 

कल 170 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं तो जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को पूरा पढ़ले जिससे उन्हें एजुकेशन क्वालीफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

और साथ ही अगर वह किसी वैकेंसी के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं तो ऑफिशल नोटिफिकेशन या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

HURL Executive cadre vacancy 2025: Overview

PostVacanciesMax AgeExperience RequiredQualification
Manager (Contracts & Materials)240 years12 yearsEngineering Degree / MBA / PG Diploma in Materials Management
Engineer / Sr. Engineer / Asst. Manager / Deputy Manager (Ammonia)2930–37 years2–9 yearsChemical Engineering Degree
Engineer/Sr. Engineer/Asst. Manager/Deputy Manager (Urea)2630–37 years2–9 yearsChemical Engineering Degree
Engineer/Sr. Engineer/Asst. Manager/Deputy Manager (O&U)2730–37 years2–9 yearsChemical / Mechanical Engineering Degree
Engineer/Sr. Engineer/Asst. Manager/Deputy Manager (Instrumentation)2530–37 years2–9 yearsInstrumentation-related Engineering Degree
Engineer/Sr. Engineer (Electrical)1130–32 years2–4 yearsElectrical Engineering Degree
Additional Chief Manager (O&U)144 years16 yearsChemical / Mechanical Engineering Degree
Sr. Manager (Mechanical)142 years14 yearsMechanical Engineering Degree
Manager (Electrical)140 years12 yearsElectrical Engineering Degree

यह भी पढ़ें: APSC Assistant Engineer Recruitment 2025: Mechanical Engineers के लिए शानदार मौका, जल्द कर दे आवेदन

HURL Executive cadre: Eligibility

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ फुल-टाइम इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य है।

साथ ही, उर्वरक, रासायनिक, पेट्रोकेमिकल या इससे संबंधित उद्योगों में कार्यानुभव होना चाहिए।

अधिकांश पदों के लिए DCS (Distributed Control System), ESD (Emergency Shutdown System) की जानकारी और ट्रबलशूटिंग का अनुभव आवश्यक है।

Compensation (Approx. CTC)

PostAnnual CTC (Approx.)
Additional Chief Manager₹34.10 LPA
Sr. Manager₹30.30 LPA
Manager₹26.50 LPA
Deputy Manager₹21.30 LPA
Assistant Manager₹17.70 LPA
Sr. Engineer₹15.90 LPA
Engineer₹14.20 LPA

HURL Non-Unionised Supervisor Positions Recruitment 2025

Jr. Engineer Assistant (II) – Grade 2 पद पर HURL में भर्ती आई है। इस भर्ती के माध्यम से जो भी उमीदवार केमिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन में डिप्लोमा रखते हैं साथ ही उनके इस छेत्र में कार्य अनुभव है तो वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। More detail में जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।  

विषय (डिसिप्लिन)रिक्तियाँअधिकतम आयुअनुभवयोग्यता
रासायनिक (Chemical)2530 वर्ष5 वर्षरासायनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / बी.एससी (PCM) न्यूनतम 50% अंकों के साथ
यूरिया संयंत्र संचालन (UPH Operations)530 वर्ष5 वर्षमैकेनिकल / केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंकों के साथ
मैकेनिकल (Mechanical)330 वर्ष5 वर्षमैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंकों के साथ
इलेक्ट्रिकल (Electrical)430 वर्ष5 वर्षइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंकों के साथ
इंस्ट्रूमेंटेशन (Instrumentation)1030 वर्ष5 वर्षइंस्ट्रूमेंटेशन संबंधित विषय में डिप्लोमा न्यूनतम 50% अंकों के साथ

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती (Non-Unionised supervised पोजीशन) में पद पाना चाहते हैं उनको मिलने वाला वेतन 

Compensation: Approx. ₹8.20 LPA.

है। 

यह भी पढ़ें: FSSAI Recruitment 2025: 33 पदों पर अधिकारीयों की भर्ती, जल्द करें आवेदन 

Non-Unionised Supervisor position recruitment 2025: Eligibility

नॉन-Unionised सुपरवाइजर पोजीशन (jr. इंजीनियर असिस्टेंट grade II) के लिए उम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल में होना चाहिए जिस फील्ड में आप अप्लाई करना चाहते हैं और साथ ही 5 वर्ष का अनुभव भी प्राप्त होना चाहिए रेलीवेंट फील्ड में।

व्यक्ति वर्तमान में निम्न में से किसी एक क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए:

अमोनिया-यूरिया फर्टिलाइज़र उद्योग / सतत प्रक्रिया संयंत्र / रासायनिक संयंत्र / पेट्रोकेमिकल प्लांट / पेट्रोलियम रिफाइनरी / पावर प्लांट

 जरूरी जानकारी

  • योग्यता पूर्णकालिक होनी चाहिए यानि regular और full time और AICTE/UGC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त की होनी चाहिए।
  • CGPA/OGPA के लिए समतुल्य प्रतिशत विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार मान्य होगा।
  • अनुभव केवल डिग्री प्राप्ति के बाद का और भूमिका से संबंधित होना चाहिए; इंटर्नशिप, शिक्षण कार्य या पार्ट-टाइम कार्य जैसी नौकरियों का मान्य नहीं होगा।
  • PSU/सरकारी कर्मचारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) या नोटरी से सत्यापित हलफ़नामा देना अनिवार्य होगा।

भर्ती में आवेदन के लिए Application Process

आवेदन का माध्यम:
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://jobs.hurl.net.in/ या HURL के करियर सेक्शन के माध्यम से किये जा सकते हैं।

आवेदन की समय-सीमा:
शुरुआत – 15 अप्रैल 2025 दोपहर 1:00 बजे से
अंतिम तिथि – 6 मई 2025 शाम 5:00 बजे तक

अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज़:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • वेतन पर्ची (Payslips)
    (सभी स्कैन किए गए दस्तावेज़ JPG/JPEG फॉर्मेट में, 20-50 KB के बीच आकार में होने चाहिए)

कट-ऑफ तिथि:
31 मार्च 2025 तक की उम्र और अनुभव की गणना की जाएगी।

Selection Process: HURL Executive cadre and Non-Unionised Supervisor on Regular basis recruitment 2025

चयन के तरीके 

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (Written Test), कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), स्किल टेस्ट, इंटरव्यू या ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जा सकता है।
कौन-सा माध्यम अपनाया जाएगा, यह आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा।

नॉन-यूनियनाइज्ड सुपरवाइज़र पदों के लिए विशेष चयन प्रक्रिया:

  • इन पदों के लिए लिखित या कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाएगी।
  • इसके बाद, उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट से भी गुजरना होगा।

शॉर्टलिस्टिंग (Shortlisting):

अगर आवेदन बहुत ज़्यादा संख्या में आते हैं, तो उम्मीदवारों की छंटनी निम्नलिखित आधार पर की जा सकती है:

  • शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
  • अनुभव (Experience)
  • और कोई अतिरिक्त मानदंड (Additional Criteria)

शारीरिक स्वास्थ्य (Physical Fitness):

उम्मीदवारों को HURL के मानकों के अनुसार मेडिकल टेस्ट (चिकित्सा परीक्षण) देना अनिवार्य होगा।

परिवीक्षा अवधि (Probation Period)

  • चयनित उम्मीदवार को 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जाएगा।
  • इस दौरान उसके कार्य प्रदर्शन की निगरानी की जाएगी।
  • संतोषजनक प्रदर्शन के बाद ही उम्मीदवार को स्थायी (Permanent) किया जाएगा।

HURL recruitment 2025: Important Links

Important LinksClick Here
Official Websiteclick here
Direct Link for Application Formclick here
Official Notificationclick here

Conclusion: HURL Executive cadre और non-unionised supervisor पोजीशन 

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है उनके लिए हमने इस आर्टिकल में सारी जानकारी साझा करने की कोशिश की है। 

बाकी और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं जिसमें सारी जानकारी पूर्ण रूप से दे रखी है फिर भी अगर आपको कोई दिक्कत हो तो आप उनके ऑफिस के नंबर पर कॉल कर या फिर ईमेल कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Comment