CUET PG 2025 Answer Key: Official लिंक, यहाँ क्लिक कर Response चेक करें – जल्द होगा Active

CUET PG 2025 (Central University Entrance Test for Postgraduate) जो की 13 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक 43 शिफ्ट में हुआ था। इस एग्जाम की ड्यूरेशन 90 मिनिट्स थी। इस एग्जाम के जरिए स्टूडेंट्स को मौका दिया जाता है मास्टर्स डिग्री हासिल करने का वह भी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में।

हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं, और इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस बार यह एग्जाम 157 सब्जेक्ट में कंडक्ट कराया गया जिसमें 4,12,024 छात्रों ने भाग लिया। 

अगर आपने भी इस एग्जाम में भाग लिया है और आप भी answer key का wait कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कब तक CUET PG 2025 Answer Key आने की उम्मीद है और कैसे आप एग्जाम की answer key चेक कर सकते हैं।

CUET PG 2025 Exam क्या है और क्यों इस एग्जाम को स्टूडेंट prefer करते हैं?

CUET PG 2025 (Common University Entrance Test for Postgraduate Programs) जो की एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। जिसका उद्देश्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में विभिन्न स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश प्रदान करना है। 

यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है और हर साल मार्च महीने में इसका एग्जाम आयोजित किया जाता है। 

इस परीक्षा का काफी पॉपुलर होने का reason इसकी multi कॉलेज admission through one exam है यानि CUET PG छात्रों को एक ही परीक्षा के माध्यम से कई प्रतिष्ठित केंद्रीय और अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में आवेदन करने का अवसर प्रदान करता है। 

इससे उन्हें अलग-अलग विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी और उनमें शामिल होने की परेशानी से मुक्ति मिलती है। 

और साथ ही पहले कई संस्थान ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर एडमिशन देते थे तो इसमें कई बार स्टूडेंट अच्छा नहीं कर पाते थे तो उनका मनोबल टूट जाता था कि उन्हें कोई अच्छा संस्थान में एडमिशन नहीं मिल पाएगा लेकिन इस एग्जाम के आने से स्टूडेंट्स के पास एक और रास्ता उजागर हो जाता है अच्छे प्रतिष्ठित संस्थान में एडमिशन लेने का। 

यह भी पढ़ें: NDA 1 Cut Off 2025: इस बार कितनी जा सकती है कटऑफ? जानिए पूरी जानकारी

CUET PG 2025 Answer Key कब होगी रिलीज़ 

CUET PG 2025 की answer key रिलीज होने के संदर्भ में ऑफीशियली कोई भी नोटिस रिलीज नहीं किया गया है NTA के द्वारा। इसलिए कंफर्म डेट बताना तो मुश्किल है लेकिन अगर पिछले साल के रुझानों की माने या फिर एक्सपर्ट्स की माने तो आंसर की रिलीज होने की संभावना अप्रैल के तीसरे सप्ताह में है। यानी कि इसी सप्ताह के आखिर तक आंसर की रिलीज होने की संभावना है। 

पिछले साल CUET PG 2024 एग्जाम 11 मार्च से 28 मार्च तक कंडक्ट कराया गया था इसके बाद इसकी  Provisional Answer Keys अप्रैल 5 को रिलीज़ कर दी गई थी। Answer key का चैलेंज 7 अप्रैल तक किया जा सकता था उसके बाद फाइनल answer key 12 अप्रैल को रिलीज कर दी गई थी जिसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया। 

नवीनतम अपडेट के लिए, आपको NTA की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए। या फिर आप हमारे well नोटिफिकेशन को भी press कर सकते हैं आपको answer के आते ही नोटिफिकेशन मिल जाएगी। 

CUET PG 2025 Answer Key कैसे कर सकेंगे check

CUET PG Answer Key 2025: How to check
Image created with Google Gemini Image Creator

Steps to download answer keys

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, आपको नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक यानि CUET PG वेबसाइट पर जाना होगा: exams.nta.ac.in/CUET-PG/
  • उसके बाद आपको होमपेज पर, “CUET PG 2025 Answer Key” या इसी तरह का कोई लिंक दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप लॉगिन पेज पर पहुँच सकेंगे जहाँ से आप आंसर के डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • पिछली बार NTA द्वारा CUET PG की answer key इस लिंक पर जारी की गई थी  https://pgcuet.samarth.ac.in/
  • लॉगिन पेज खुलने पर आपको अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद, एक नया पेज खुलेगा जहां आप CUET PG 2025 की आंसर की देख सकेंगे। आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • Provisional Answer Key की जारी होने के बाद, यदि आपको किसी उत्तर में कोई विसंगति लगती है, तो आपको आपत्ति दर्ज करने का विकल्प भी मिलेगा। इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया और शुल्क (प्रति प्रश्न) होता है जिसके माध्यम से आप चैलेंज कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें: रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु में इंजीनियर और अन्य पदों पर शानदार अवसर: जल्द करें आवेदन

Answer key की मदद से कैसे calculate करे मार्क्स

आप CUET PG 2025 की Answer Key की मदद से अपने संभावित अंकों की गणना निम्नलिखित तरीके से कर सकते हैं:

  1. मार्किंग स्कीम समझें: CUET PG 2025 के लिए मार्किंग स्कीम नीचे हमने प्रोवाइड की है:
    • प्रत्येक सही उत्तर के लिए: +4 अंक
    • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए: -1 अंक (नकारात्मक अंकन)
    • अनुत्तरित या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्न: 0 अंक
  2. NTA answer key के साथ आपकी रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा, तो उसे डाउनलोड करें। रिस्पॉन्स शीट में आपके द्वारा परीक्षा में दिए गए उत्तर दर्ज होंगे।
  3. आंसर की से मिलान करें: अपनी रिस्पॉन्स शीट में दिए गए प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को आधिकारिक आंसर की में दिए गए सही उत्तर से मिलाएं।
  4. सही और गलत उत्तरों की संख्या गिनें:
    • गिनें कि आपने कितने प्रश्नों के उत्तर सही दिए हैं।
    • गिनें कि आपने कितने प्रश्नों के उत्तर गलत दिए हैं।
  5. अंकों की गणना करें:
    • सही उत्तरों के लिए अंक: सही उत्तरों की संख्या को 4 से गुणा करें। 

सही अंकों=(सही उत्तरों की संख्या)×4

  • गलत उत्तरों के लिए अंक (नकारात्मक): गलत उत्तरों की संख्या को 1 से गुणा करें। 

गलत अंकों=(गलत उत्तरों की संख्या)×(−1)

  1. कुल संभावित अंक ज्ञात करें: अपने सही अंकों में से गलत अंकों को घटाएं। 

कुल संभावित अंक = (सही अंकों) + (गलत अंकों) 

कुल संभावित अंक= ((सही उत्तरों की संख्या)×4)−((गलत उत्तरों की संख्या)×1)

अगर answer key में कोई गलती हो तो कैसे करे सही करने का आवेदन

यदि आपको CUET PG 2025 की अनंतिम (प्रोविजनल) आंसर की में कोई गलती लगती है, तो आप उसे सही कराने के लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) छात्रों को यह सुविधा प्रदान करती है। आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया आमतौर पर ऑनलाइन होती है और इसमें कुछ शुल्क भी लगता है।

जैसा कि पिछली बार ₹200 प्रत्येक क्वेश्चन के चैलेंज पर nta द्वारा चार्ज किया गया था। इस बार भी 200 हो सकता है या फिर कुछ और भी यह तो ऑफिशियल डिक्लेरेशन के बाद ही पता लग सकता है।

स्टेप्स to चैलेंज answer key 

  • सबसे पहले, NTA की आधिकारिक CUET PG वेबसाइट पर जाएं: exams.nta.ac.in/CUET-PG/
  • वेबसाइट पर, आपको “Answer Key Challenge” या “Raise Objection” जैसा लिंक मिलेगा। यह लिंक अनंतिम आंसर की जारी होने के बाद सक्रिय होगा।
  • या फिर आप जब आप प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करेंगे तो एक साइड में आपको raising ऑब्जेक्शन जैसा बटन देखने को मिलेगा जिस पर आप क्लिक कर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं। 
  • आपको उन प्रश्नों की सूची दिखाई देगी जिनके लिए आंसर की जारी की गई है। उस प्रश्न का चयन करें जिसमें आपको गलती लगती है।
  • आपको अपनी आपत्ति का स्पष्ट और संक्षिप्त कारण बताना होगा। यदि संभव हो, तो सहायक दस्तावेज (जैसे पाठ्यपुस्तकें, आधिकारिक स्रोत आदि की प्रतियां) भी अपलोड करें जो आपके दावे का समर्थन करते हों।
  • यदि आपको लगता है कि आंसर की में दिया गया विकल्प गलत है, तो आपको सही विकल्प का उल्लेख करना होगा जो आपके अनुसार सही है।

Conclusion 

CUET PG 2025 की आंसर की उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिन्होंने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा दी है। आधिकारिक लिंक जल्द ही सक्रिय होने वाला है, जिसके माध्यम से आप अपनी रिस्पॉन्स शीट के साथ आंसर की का मिलान करके अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकेंगे।

यह न केवल आपको अपनी परफॉर्मेंस का आकलन करने में मदद करेगा बल्कि आपको आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए पहले से तैयार होने में भी मदद करेगा जैसे आप अपने अंकों के आधार पर कॉलेज खोज सकते हैं कि आपको रिजल्ट के बाद कौन से कॉलेज के लिए अप्लाई करना है इतियादी।

Leave a Comment